झारो खुर्द रेलवे लोधरा पुल के नीचे संदिग्ध अवस्था में अज्ञात महिला का मिला शव गांव में मचा हड़कंप
रवि सिंह
(दुद्धी/सोनभद्र)आज झारोखुर्द में अल सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए गए तो देखा कि एक अज्ञात महिला का शव आपत्तिजनक स्थिति में मृतक पड़ा हुआ हैं जिसे देख ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान एव स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दीया सूचना पर पहुंचे दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र राय ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले काफी देर तक गांव में महिला के शव का शिनाख्त भी कराया लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल सका और शव पीएम हेतु भेजवा दिया । वही अज्ञात महिला के सर पर गंभीर चोटें भी लगी हुई है ।शव को देखने से यह प्रतीत होता है। कि रेलवे ब्रिज से महिला की शायद गिरकर मौत हो गई होगी या फिर कोई अन्य कारण से मौत हुई है।अब यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।। महिला की मौत हुई है ।या फिर हत्या बरहाल पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट गई है खबर लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।