सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी चुनाव की औपचारिक घोषणा आज |
अंतरिम मतदाता सूची का होगा प्रकाशन
सेराजुल होदा,
दुद्धी/सोनभद्र सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी चुनाव की औपचारिक घोषणा आज |
अंतरिम मतदाता सूची का होगा प्रकाशन |
स्थानीय सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव का ऐलान एवं मतदाता सूची का प्रकाशन आज जारी किया जाएगा | इसके पश्चात अधिकृत रूप से चुनाव की घोषणा का एलान किया जाएगा | चुनाव मे पांच सदस्य एल्डर कमेटी का गठन एवं निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव, चुनाव अधिकारी विष्णु कांत तिवारी, सहायक चुनाव अधिकारी प्रहलाद पांडे,सदस्य जवाहर लाल अग्रहरि, छोटेलाल अग्रहरि पांच सदस्य टीम का गठन किया गया |वरिष्ठ अधिवक्ता/चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट ने मीडिया को दिये बयान मे कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जायेगा | सिविल बार एसोसिएशन चुनाव में कुल 120 मतदाताओं के शामिल होने के आसार हैं | निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए एल्डर कमेटी ने कमर कस लिया है |