उत्तर प्रदेशसोनभद्र

हिण्डाल्को सी.आई.आई. नेशनल एच.आर. एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित

एम एस हशन,

रेनुकूट, सोनभद्र
रेणुकूट, 25 मार्च। आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख एल्युमिनियम उत्पादक कम्पनी हिण्डाल्को, रेणुकूट अपने उत्पत्ति काल से ही संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को हिण्डाल्को परिवार का दर्जा देते हुए उनके हर संभव विकास के लिए अनवरत प्रयासरत है। संस्थान का मानव संसाधन विकास विभाग प्रत्येक कर्मचारी व उनके परिवार के सुख-दुख में भागीदारी निभाते हुए मानव संसाधन विकास का सर्वश्रेष्ठ मिसाल पेश कर रही है और यही कारण है कि हिण्डाल्को को ‘बेस्ट प्लेस फार वर्क’ में सर्वोत्कृष्ट स्थान हासिल है।
इसी क्रम में एक्सिलेंस इन हयूमन रिसोर्स एवं प्रेक्टिसेज़ के लिए कान्फेडरेशन आफ इण्डियन इण्डस्ट्रीज़ (सी.आई.आई.) ने हिण्डाल्को रेणुकूट को ‘‘सी.आई.आई. नेशनल एच.आर. एक्सिलेंस अवार्ड’’ से सम्मानित किया। दिनांक 24 मार्च 2023 को मुम्बई के ‘द ललित’ होटल में आयोजित हुए 13वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में सी.आई.आई. लीडरशिप कमेटी के चेयरमैन श्री संजय बहल एवं सीनियर डायरेक्टर श्रीमती इन्द्रानी कर ने हिण्डाल्को के सी.एच.आर.ओ. श्री समिक बसू, क्लस्टर के सी.ओ.ओ. एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री एन. नागेश एवं क्लस्टर एच.आर. हेड श्री जसबीर सिंह को ट्राफी एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधान वक्ता के रूप में बिरला कार्बन एवं आदित्य बिड़ला समूह के एच.आर. के ग्रुप डायरेक्टर एवं केमिकल्स के डायरेक्टर श्री संत्रुप्त मिश्रा ने ‘‘एच.आर. एक्सिलेंस एण्ड मैनेजमेंट’’ विषय पर अपने विचार रखे तथा मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए हिण्डाल्को के सी.एच.आर.ओ. श्री समिक बसू ने ‘‘कल्चर एज़ ए ड्राइवर आफ आर्गनाइज़ेशन इफेक्टिवनेस’’ विषय पर तो वही श्री जसबीर सिंह ने ‘‘क्रैकिंग द न्यू कोड आफ वर्कप्लेस लर्निंग इन द एज आफ टेक्नोलाजी एण्ड पर्सनलाईज़ेशन’’ विषय पर अपने विचार रखे।
ज्ञातव्य हो कि उक्त प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए टाटा स्टील, बाल्को, लार्सन एण्ड टूब्रो, किर्लोस्कर, स्टरलाइट जैसी देश की जानी-मानी कई कम्पनियों ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम में एच.आर. एडवाईज़र एवं मेंटर श्री विनीत कौल तथा हिण्डाल्को रेणुकूट के मानव संसाधन विभाग के अधिकारी श्री देबाशीश नायक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button