उत्तर प्रदेश

*स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,मरीजों को दी निशुल्क दवाएं*

।सोनभद्र:साई वेलफेयर सोसाइटी, पिपरी रोड, रॉबर्ट्सगंज ,सोनभद्र के सौजन्य से दिनांक 26 दिसंबर 2021, दिन रविवार को साईं हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर बी सिंह की अध्यक्षता में हॉस्पिटल के चिकित्सको ,पैरामेडिकल स्टाफो तथा अन्य साथियों के सहयोग से ग्राम प्रधान सागोंबांध ब्लॉक- म्योरपुर की देखरेख में माध्यमिक विद्यालय सांगोंबाध के कैंपस में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा निःशुल्क दवा वितरण का कार्य किया गया। इस शिविर में 680 मरीजों की जांच कर दवा दी गई, शिविर की लोगों ने खूब सराहना की।
साईं हॉस्पिटल के डॉक्टर शशांक सिंह के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए हुए सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके निःशुल्क दवा वितरण का कार्य कराया गया, इस कैंप में डॉक्टर स्पृहा सिंह (एमबीबीएस), डॉ स्तव्या सिंह (एमबीबीएस),डॉ पूजा अग्रहरि तथा डॉ रोजी महिला चिकित्सकों के द्वारा कैंप में आए हुए गर्भवती महिलाओं का परीक्षण करके दवा का निःशुल्क वितरण तथा गर्भवती महिलाओं को आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया गया।
डाo शशांक सिंह (एमबीबीएस) ने कैंप में आए हुए सभी लोगों को कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा जागरूक करते हुए कहा कि वायरस से बचने के लिए कोविड-19 टीका के दोनों डोज अवस्य लगवाएं, मास्क का प्रयोग करे, भीड़ भाड़ में जाने से बचें, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन अवश्य करें। कैंप में साईं हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ फैयाज आलम, डॉक्टर प्रभंजन कुशवाहा के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ रेखा मौर्य, नगमा, अब्दुल, नर्सिंग स्टाफ आरती, वंदना, नर्सिंग छात्राएं शिवानी सिंह, सोनाली सिंह, प्रिया गुप्ता, स्मिता कुमारी के साथ-साथ ग्राम प्रधान श्रीमती अनामिका देवी तथा प्रधान पति गोपाल गुप्ता तथा दीप नारायन गुप्ता, नीलम(एएनएम), रीता देवी (आंगनबाड़ी) रंगनाथ (अध्यापक)का सहयोग सराहनीय रहा । साईं हॉस्पिटल के स्टाफ राजन सोनी, अहमद रजा, ममता मंडल, मुन्ना, अमित राय, कन्हैया गुप्ता कैंप में उपस्थित सभी से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करवाया। इस कैंप में सागोंबांध,कोंगा,फरीपान, कुरपान, अहिरबुड़वा, तथा देवकुंड इत्यादि गांव के लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा दवा वितरण कैंप का लाभ उठाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button