सिविल बार एसोसिएशन संघ की चुनावी अधिसूचना जारी 3 अप्रैल को मतदान
सेराजुल होदा
दुद्धी सोनभद्र। सिविल बार एसोसिएशन संघ की चुनावी अधिसूचना आज एल्डर कमेटी के चेयरमैन की अध्यक्षता में बैठक के बाद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। एल्डर कमेटी के चेयरमैन व मुख्य चुनाव अधिकारी नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने आज सिविल बार संघ चुनाव के लिए विधिवत अभी सूचना जारी करते हुए तिथियों का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि नामांकन फार्मो की बिक्री और नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 27 मार्च से लेकर 28 मार्च तक शाम 4:00 बजे तक होगा। वही नामांकन पत्रों की जांच 29 मार्च को किया जाएगा तथा नामांकन पत्र वासी और बैग नामांकन पत्रों का प्रकाशन 31 मार्च को होगा। उन्होंने बताया कि मतदान की तिथि 3 अप्रैल को पूर्वाहन 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक मतदान होगा। तत्पश्चात मतों की गणना की जाएगी और निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। सिविल बार संघ चुनाव की तिथि घोषणा के बाद ही कचहरी परिसर में चुनावी हलचल तेज हो गई है। आगामी होने वाले चुनाव में कौन अध्यक्ष का दावेदार होगा यह अभी असमंजस बना हुआ है। इस बार चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार और सचिव पद के दावेदारों पर अधिवक्ता समुदाय के सदस्यों की निगाहें लगी हुई है कि इस बार चुनाव में अध्यक्ष पद का और सचिव पद का कौन कौन दावेदार चुनावी मैदान में उतरेंगे। उधर चुनावी घोषणा के बाद अपने अधिवक्ता साथियों से मतदान के लिए संभावित उम्मीदवारों की भागदौड़ भी शुरू हो गया है। लेकिन अभी अध्यक्ष और सचिव पद के नामों की चर्चा पर मुहर लग नहीं पाया है लेकिन इस बार कोई पुराने और अच्छे अधिवक्ता को अध्यक्ष बनाए जाने के फिराक में अधिवक्ता दिखाई दे रहे हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि जो अधिवक्ता हित और न्यायालय वृद्धि को लेकर संघर्ष को मुकाम देगा उसी को इस बार मौका दिया जाएगा। इस बार चुनाव में 119 मतदाता अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का चयन करेंगे। बार संघ का चुनाव संपन्न स कुशल कराए जाने को लेकर 4 सदस्य सदस्य नामित किए गए हैं जिसमें जवाहरलाल एडवोकेट विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट चुनाव अधिकारी छोटे लाल गुप्ता एडवोकेट प्रह्लाद पांडे एडवोकेट सहायक चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर एल्डर कमेटी के चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा है कि बार संघ का चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाने के लिए एल्डर कमेटी कटिबद्ध है।