छत पर रखी पानी की टंकी में डूब कर विवाहिता ने की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम
सेराजुल होदा
दुद्धी/सोनभद्र | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जाबर गांव में एक विवाहित महिला ने छत पर रखी हुई 1000 लीटर की पानी की टंकी मे डूब कर आत्महत्या कर ली | घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगी है जिससे पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका पूजा देवी पत्नी जयवंत उम्र 30 वर्ष निवासी जाबर आज सुबह भोर में छत पर रखी पानी की टंकी में डूब कर आत्महत्या कर ली | पति को इसकी जानकारी तब हुई जब वह सुबह में अपनी पत्नी को ना पाकर खोजने लगा घर में खोजने के बाद जब वह छत पर पहुंचा तो पानी की टंकी का ढक्कन खुला देखकर जब उसने टंकी मे देखा तो उसकी पत्नी उस में डूबी हुई थी | जब तक वह पत्नी को टंकी से बाहर निकालता तब तक उसकी मौत हो गई थी | महिला की मौत की खबर से घर वालों मे कोहराम मच गया | धीरे-धीरे घटनास्थल पर गांव वालों की भीड़ जमा होने लगी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें मृतिका ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कहीं है | महिला के दो बच्चे हैं जिनके सर से मां का साया उठ गया है | बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है | घटना के संबंध में कस्बा इंचार्ज संजय सिंह ने कहा कि महिला की मौत डूबने से हुई है या कोई अन्य कारण है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा | फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई में लग गयी है |