*हल्के बरसात में ही तालाब में तब्दील हो जा रहा है मारकुंडी-गुरमा सम्पर्क मार्ग।*
- पिछले वर्ष सड़क मरम्मत एंव पेटिंग मे महज खानापुर्ती मे भी नहीं सुधरी सड़क की दशा, लोगों में गहरा आक्रोश।
*सरफुद्दीन संवाददाता सलखन*
सलखन सोनभद्र।जिला कारागार समेत गुरमा-मीनाबजार सम्पर्क मार्ग अधिकारियो के उपेक्षा का शिकार हो गया है इस मार्ग से गुरमा, मीनाबजार, बेलछ, रूदौली चिरूई बाबा मंगलेश्वर धाम समेत दर्जनो गांवो को जोड़ने वाला एकमात्र सम्पर्क मार्ग है। हालत यह है मारकुंडी के समीप गुरमा मोड़ के समीप सड़क पर हल्की बरसात मे जल जमाव होते ही तालाब का आकार ले लेता है। जिसमें रोजाना सैकड़ों की संख्या में दोपहिया एंव चार पहिया फंस जाते है बहुत से दो पहिया वाहन सवार अनियंत्रित होकर जलजमाव भरे गढ्ढे मे गिरकर चोटहिल हो जाते हैं जिससे उनकी जान-माल की क्षति हो रही है।जबकी इस महत्वपूर्ण मार्ग जिला न्यायालय से कैदी वाहन लेकर जिला कारागार गुरमा रोजना आवगमन होने के साथ डीएम, एसपी समेत न्यायपालिका से जुड़े अधिकारी हर माह एंव आकस्मिक निरीक्षण भी किया करते है।बावजूद जिला प्रशासन के आलाधिकारीगण इस मार्ग के मरम्मत हेतु उदासीन रवैया अपनाए हुए है।जलजमाव से इस तालाब नुमा गड्ढे के जद मे आने से कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है।वहीं दो पहिया वाहनों के साथ आम लोगों को पैदल चलने में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता है यात्रा करने वाले दो व चार पहिया वाहन जान जोखिम मे डाल कर यात्रा करने पर मजबूर हो जाते है इस मार्ग से दर्जनों गांव का आवगमन होता है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मारकुंडी- गुरमा सड़क मार्ग पर गड्ढे को भरकर मार्ग की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है।