53 लाख 20 हजार के अंग्रेजी शराब साथ एक अंतरप्रांतीय शराब तस्कर को दुद्धी पुलिस ने किया।
सेराजुल होदा,
दुद्धी/सोनभद्र ,53 लाख 20 हजार के अंग्रेजी शराब साथ एक अंतरप्रांतीय शराब तस्कर को दुद्धी पुलिस ने किया।। चेकिंग के दौरान 01 ट्रक से 16620 बोतलों में 5320 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 53 लाख 20 हजार रुपये) बरामद कर 01 अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार –
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन में दिनांक 26.03.2023 को थाना दुद्धी पुलिस रजखड़ से हाथीनाला रोड पर गश्त कर रही थी कि रजखड़ से हाथीनाला की तरफ जाने वाली सड़क पर ट्रक संख्या RJ14GN0048 (इंजन नम्बर और चेचिस नम्बर खुरचा हुआ) जो जले हुए हालत मे गरदरवा मोड़ से पहले मुख्य सड़क पर खड़ी थी जिसकी चेकिंग की गयी तो ट्रक से सीग्रीम्स रिजर्व इम्पीरियल ब्लू ग्रीन विस्की 180 ML की 10560 बोतल, सीग्रीम्स रिजर्व इम्पीरियल ब्लू ग्रीन विस्की 375 ML की 3000 बोतल, मैकडावल नं0-1 750 ML की 3060 बोतल, कुल 16620 बोतल में 5320 लीटर अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 53 लाख 20 हजार रुपये) बरामद हुआ तथा मौके से एक अभियुक्त रामा राम पुत्र नेहरा राम निवासी मीठीयावास होडू थाना सिण्डरी जनपद बाडमेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 36/2023 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471, भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि उपरोक्त शराब करनाल हरियाणा से ट्रक में भूसी के नीचे छिपाकर मालिक के कहने पर बिहार ले जा रहे थे मेरे मेरे ट्रक का अगला पहिया पंचर हो गया मैं पंचर पहिया पर ही गाड़ी को चलाते हुए ले जा रहा था कि रोड पर रगड़ होने के कारण टायर में आग लग गयी जिससे मेरे ट्रक के केविन व अगला हिस्सा जलकर छतिग्रस्त हो गया । मैं आग लगने के तुरन्त बाद मौके से भाग गया था
*बरामदगी का विवरण:-*
1- 16620 बोतलों में 5320 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, कीमती लगभग 53 लाख 20 हजार रुपये, (सीग्रीम्स रिजर्व इम्पीरियल ब्लू ग्रीन विस्की 180 ML की 10560 बोतल, सीग्रीम्स रिजर्व इम्पीरियल ब्लू ग्रीन विस्की 375 ML की 3000 बोतल, मैकडावल नं0-1 750 ML की 3060 बोतल)
2- एक अदद ट्रक संख्या RJ14GN0048 ।
3- एक अदद मोबाइल
4- 1300 रुपये नगद ।
*गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-*
1- प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र राय, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2- उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
3- उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
4- हे0का0 संजय सिंह यादव, हे0का0 संजय यादव, का0 अंकुर तिवारी, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।