घर से कुछ ही दूरी पर बने सिंचाई कूप से मिला विवाहिता का शव मौके पर पहुंची पुलिस
बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी
बीजपुर/सोनभद्र।27 मार्च। स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत
ग्राम सभा जरहां के टोला राजो निवासिनी लगभग 25 वर्षीया इमराना खातून पत्नी इबरार का शव उसके ही घर से थोड़ी दूरी पर बने एक सिंचाई कूप में रविवार की रात्रि उसके परिजनों को खोजबीन के कुछ घंटों बाद मिला। जनचर्चाओ से मिली जानकारी के अनुसार इमराना खातून पुत्री लतीफ शेख की शादी उसी के ग्राम सभा निवासी इबरार के साथ लगभग दो वर्ष पूर्व हुई थी। रविवार की सायं उसके पति से किसी बात को लेकर कुछ अनबन हो गई थी। उसी समय वह अपने घर से निकल गई थी। जब कुछ घंटे बीत जाने पर भी वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान घर के समीप स्थित एक सिंचाई कूप के समीप विवाहिता की ओढ़नी दिखाई दी। जब पास जाकर परिजनों ने देखा तो ओढ़नी में उसके कुछ जेवरात लपेटा हुआ था। आशंका बस परिजनों ने सिंचाईकूप में कटिया डालकर जब देखा तो विवाहिता का शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुँची बीजपुर पुलिस ने सोमवार को शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया। साथ ही साथ विवाहिता के मौत को लेकर अन्य पहलुओं पर भी गोपनीय तरीके से पुलिस जांच- पड़ताल करने में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों द्वारा तरह- तरह के आरोप का दौर जारी तो अवश्य दिखा । लेकिन पुलिस को कोई तहरीर लिखित रूप में नहीं दी गई थी।