उत्तर प्रदेशसोनभद्र
रमेश कुमार सिंह बने घोरावल एसडीएम

मुस्तकीम खान सोनभद्र
घोरावल तहसील के नये उपजिलाधिकारी के रुप में रमेश कुमार सिंह ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। प्राप्त जानकारी अनुसार श्री सिंह इसके पूर्व जिला मुख्यालय पर सदर तहसील राबर्ट्सगंज के उप जिलाधिकारी पद पर कार्यरत थे । श्री सिंह घोरावल में भी पूर्व में एसडीएम पद पर कार्य कर चुके हैं, जिनके पास घोरावल तहसील का काफी अनुभव भी है। क्षेत्रीय जनों की माने तो श्री सिंह सरल और सौम्य स्वभाव के है। आप जनहित के कार्यों व अपने व्यवहार कुशलता से जनता के दिलों पर राज करते रहे हैं।