दहेज हत्या में दो वांछित अभियुक्तगण को बीजपुर पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
बग्घा सिंह/अशफ़ाक,
बीजपुर ।सोनभद्र दहेज हत्या में दो वांछित अभियुक्तगण को बीजपुर पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) सोनभद्र महोदय के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी दुद्धी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना प्रभारी बीजपुर सोनभद्र के नेतृत्व में आज दिनांक 29.03.2023 को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना बीजपुर पर पंजीकृत मु0अं0सं0-33/2023 धारा- 498ए, 304बी भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम मे वांछित अभियुक्तगण 01.इबरार खान पुत्र स्व0 मुबारक खान उर्फ शहीब खान, निवासी- ग्राम नेमना टोला राजो, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र 02.वहीदुल निशा पत्नी स्व0 मुबारक खान उर्फ शहीब खान, निवासी- ग्राम नेमना टोला राजो, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र को राजो मस्जिद से लगभग 100 मीटर पहले ग्राम जरहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. इबरार खान पुत्र स्व0 मुबारक खान उर्फ शहीब खान, निवासी- ग्राम नेमना टोला राजो, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र
2. वहीदुल निशा पत्नी स्व0 मुबारक खान उर्फ शहीब खान, निवासी- ग्राम नेमना टोला राजो, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –*
1-व0उ0नि0 विनोद कुमार यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
2. मुख्य आरक्षी सुदामा यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
3. आरक्षी संदीप यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
4. महिला आरक्षी उमावती, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।