फुटबाल खेल रामलीला मैदान अभ्यास में लगे नन्हे-मुन्ने बच्चे
सेराजुल होदा,
दुद्धी /सोनभद्र ,फुटबाल खेल रामलीला मैदान अभ्यास में लगे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मेले आयोजन से बड़ी मात्रा में किल इकट्ठा कर मेले आयोजन पर प्रतिबंध की मांग की मेले के आयोजन से मेजरध्यानचन्द एकेडमी व खेल प्रेमियों में आक्रोश दुद्धी सोनभद्र योग, ध्यान, शाखा खेल आदि आयोजन का एकमात्र रामलीला खेल मैदान दुद्धी लापरवाही की भेंट चढ़ा रहा l आए दिन मैदान के आसपास शराबियों का जमावड़ा खेल मैदान पर शराब की फूटी बोतलें व अनैतिक रूप से आये दिन मेले के आयोजन से खेल मैदान पर जगह-जगह लोहे की नुकली किले मेला आयोजन कर्मियों द्वारा गाड़े जाने से फुटबॉल एवं अन्य खेल सहित विभिन्न प्रकार के आयोजनों को लेकर जहां नन्हे-मुन्ने फुटबॉल खिलाड़ी में खेल मैदान की उपेक्षा को लेकर दर्द है, वहीं मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी के पदाधिकारियों ने खेल मैदान पर किसी भी प्रकार का मेले आयोजन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने की मांग जिला अधिकारी सोनभद्र,उप जिलाधिकारी दुद्धी,तहसीलदार दुद्धी व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी से अनैतिक मेले के आयोजन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है l स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट नें कहां की खेल मैदान पर सपोर्ट से जुड़े महिलाओं, बच्चों और प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने वाले युवा दौड़ आदि का अभ्यास करते हैं, प्रातः में शाखा योग नित्य आयोजित किए जाते हैं l मेले के आयोजन के कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार मैदान पर कील गाड़ व गड्ढे आदि कर खेल मैदान का स्वरूप बिगाड़ा जाता है और जोखिम भरा मैदान नुकीली किल से मैदान पर खेलने दौड़ने वाले लोग जख्मी हो जा रहे l जिसे जनहित में होने वाले मेले के आयोजन पर रोक लगाई जाना नितांत आवश्यक है l इस के संदर्भ में शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है l आज नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लगभग हजारों लोहे की कील मैदान से निकालकर प्रबुद्ध जनों को हैरत में डाल दिया l खेल फूलों की भावनाओं का सम्मान करते हुए जनहित में संभावित मेले के आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना जनहित में आवश्यक हैं l