चारो केंद्रो पर शांतिपूर्व ढंग से सम्पन्न हुई बीएड की प्रवेश परीक्षा
चारो केंद्रो पर शांतिपूर्व ढंग से सम्पन्न हुई बीएड की प्रवेश परीक्षा
129 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
सोनभद्र::चार केंद्रों पर रविवार को आयोजित बीएड की प्रवेश परीक्षा में प्रथम पाली में 129 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 860 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम पाली में 989 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज , राजकीय रॉबर्ट्सगंज, बालिका इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज,
आदर्श इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज एवं राजकीय महिला महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया। बीएड प्रवेश परीक्षा में जिले में कुल 989 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई
अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार को प्रथम पाली में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित परीक्षा में 129 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के जवानों को सभी केंद्रों पर तैनात किया गया है।