उत्तर प्रदेशसोनभद्र
27 वर्षीय व्यक्ति का सन्दिग्ध परिस्तिथि में मिला शव,,
विक्की राम,
अनपरा/सोनभद्र, थाना क्षेत्र के कुलडुमरी ग्राम सभा के गुलालडीह निवासी का संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का छत पर शव मिला जानकारी के मुताबिक मृतक गोलू कुमार पुत्र शंकर खरवार निवासी गुलालडीह उम्र 27 वर्ष का शव पड़ोस के दूसरे मकान के छत पर सदिंग्ध परिस्थिति में मृतक का शव मिलने से परिजनों में मचा हड़कंप सूचना पाते ही अनपरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों का जांच पड़ताल में जुटी अनपरा थाने की पुलिस