दुद्धी सहकारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी सहकारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी अजय सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई| निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संजय कुमार निवासी जामपानी सभापति ,लवकुश कुमार निवासी सलैयाडीह उप सभापति ,अशोक कुमार निवासी धूमा संचालक ,रविन्द्र यादव ,रमेश कुमार ,अवधेश कुमार ,बुध्द सिंह ,उर्मिला देवी समिति सदस्य निर्वाचित हुए वहीं व्यक्तिगत सदस्य में जमुना प्रसाद ,प्रह्लाद पांडेय ,कलावती देवी निर्वाचित हुए, वहीं मनोज सिंह उर्फ बबलू गवर्मेंट नॉमिनी सदस्य घोषित हुए|अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों में परमेश्वर प्रसाद को प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर, शेकरार अहमद को प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर, रामविचार को प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर, डॉली गुप्ता को प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर, अवधेश नाथ मिश्रा को प्रतिनिधि केंद्रीय उपभोक्ता भंडार,प्रह्लाद पांडे को प्रतिनिधि केंद्रीय उपभोक्ता भंडार राबर्ट्सगंज ,जमुना प्रसाद केंद्रीय उपभोक्ता भण्डार राबर्टसगंज ,रईसा खातून डीसीएफ दुद्धी,लुल्लु को डीसीएफ दुद्धी , आशीष तिवारी को दुद्धी सहकारी क्रय विक्रय सहकारी समिति, रामबरन सिंह को दुद्धी क्रय विक्रय सहकारी समिति ,रमेश कुमार प्रतिनिधि पीसीएफ़ लखनऊ के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया | सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई|इस मौके पर सपा नेता जुबेर आलम ने कहा कि सहकारिता का नाम ही सहयोग की भावना ,सभी दलों व विचारों का संगम होता है , जो आपसी पूर्व से आपसी सौहार्द में चली आ रही है कुछ स्वार्थी लोंगो ने इसे दलीय रूप दे दिया है नहीं तो अन्यथा विभिन्न दलों के लोग मिलकर चुनाव लड़ते थे|