सोनभद्र
राबर्ट्सगंज पुलिस ने उरमौरा राईस मील में लोहे की सामग्री चोरी करते हुए 01 अभियुक्त रंगेहाथ किया गिरफ्तार

हाजी सलीम हूसैन ,
राबर्ट्सगंज , सोनभद्र पुलिस ने उरमौरा राईस मील में लोहे की सामग्री चोरी करते हुए 01 अभियुक्त रंगेहाथ किया गिरफ्तार
दिनांक 26.10.2022 को विष्णु कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी बिजपई, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष व अन्य दो तीन साथियों के साथ मिलकर नरेन्द्र कुमार गर्ग पुत्र रतनलाल गर्ग, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र के राईस मील उरमौरा से रेलिंग व लोहे का सामान चोरी कर रहे थे तभी नरेन्द्र कुमार उपरोक्त और राजेश पाण्डेय पुत्र शंकर पाण्डेय, द्वारा एक अभियुक्त विष्णु कुमार उपरोक्त को पकड लिया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-829/2022 धारा 454,380,411 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।