तीन दिवसीय संस्थागत वार्षिक खेल-कूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का सकुशल समापन हुआ सकुशल संपन्न।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन सोनभद्र। राजकीय पालीटेक्निक सिन्दुरिया, में तीन दिवसीय संस्थागत वार्षिक खेल-कूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता 2022 का समापन सकुशल संपन्न हुआ।
अंतिम दिन विभिन्न खेलों एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। सम्पन्न हुयी प्रतियोगिताओं में 1500 मीटर छात्रों की रेस में शेषनाथ यादव यांत्रिक तृतीय वर्ष को प्रथम स्थान, अजीत यादव यांत्रिक द्वितीय वर्ष को द्वितीय स्थान एवं धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, यांत्रिक प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही छात्रों के 400 मीटर रेस में शेषनाथ यादव, यांत्रिक तृतीय वर्ष को प्रथम स्थान, अजीत यादव, यांत्रिक द्वितीय वर्ष को द्वितीय स्थान एवं अभिषेक मौर्य, यांत्रिक तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। छात्राओं की 400 मीटर रेस की बात की जाय तो कु० वंदना, सिविल द्वितीय वर्ष को प्रथम स्थान, कु० अंकिता सिंह, सिविल द्वितीय वर्ष को द्वितीय स्थान एवं कु० रवीना यादव, ई०ई०ई० तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सभी विजेता प्रतियोगियों को प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगिताओं में सफल नहीं हो सके उनके प्रतिभाग की प्रशंसा करते हुये सतत प्रयास की सीख दी। सभी छात्र-छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु अनुशासन का पालन एवं समयबद्धता के महत्व को अनुकरण करने हेतु कहा गया। इसी के साथ सभी छात्र-छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनायें भी दी। वार्षिक खेल-कूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता-2022 कार्यक्रम में क्रीडाधिकारी आशीष कुमार शर्मा, प्रेमकान्त क्रीडा प्रभारी प्रवेश कुमार, रमाशंकर शर्मा तथा अतिथि व्याख्याता एवं आउट सोर्सिंग कार्मिक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने सभी स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को खेल-कूद कार्यक्रम सफलता पूर्वक उपस्थित पत्रकार बन्धुओं के प्रति आभार एवं साधुवाद प्रकट किया गया।