,दुद्धी मकतब जब्बारिया में खत्मे में कुरान हुआ

सेराजुल होदा,
दुद्धी/सोनभद्र| स्थानीय क़स्बा स्थित मकतब जब्बारिया में 31मार्च से चल रहे तराबी खत्मे कुरान हुआ, जिसमें 500 की तादाद में मुस्लिम भाई रोजेदारों वह ताराबी पढ़ने वालों की शिरकत रही |
जोशो खरोशो के साथ इस माहे रमजान का इस्तकबाल किया गया|
हाफिज तौहीद ने रमजान के फजीलत वह जकात की अहमियत पर प्रकाश डाला और लोगों को नमाज की पाबंदी करने की और सीधी राह चलने की हिदायत दी|
आखिर में पूरे हिंदुस्तान के लोगों के लिए अमन और शांति के लिए अल्लाह की बारगाह में दुआएं की गई और उन्होंने कहा कि सदके और फितरा हर इंसान पर₹50 का रकम निकालना वाजिब है
आखिर में तराबी खत्म होने के बाद हाफिज तौहीद ने शिरनी का फातिहा किया और शिरनी को अकीदतमंदों में बाटी गई|
इस अवसर पर आए हाफिज तौहीद ,मौलाना नजीर, मौलाना कासिम, हाफिज जहागीर, पूर्व सदर आदिल खां ,रजा जामा मस्जिद के एडिटर आशिफ खां ,लड्डन भाई ,क्लीमुल्ला खाँ ,ईदगाह कमेटी से रिज़वान अहमद ,इब्राहिम खा ने सभी लोगो को फूलो का माला पहनाकर इस्तकबाल किया और नातो का दौर चलता रहा|
इस मौके पर मकतब जब्बारिया खत्मे कुरान में हिस्सा लेने वाले नौजवानों में पूर्व सदर आदिल खां,
जामा मस्जिद के ऑडिटर मोoआशिफ खां , ईदगाह तराबी कमेटी से रिजवान अहमद , क्लीमुल्लाह खां , मेराज कादरी, इब्राहीम खां , अज्जू , जिशान खां, मुन्ना मिस्री, शकील अंसारी, सलीम खान ,गौस मोo ,राजा बाबू ,साजिद खलीफा, तबरेज , सब्बर हुसैन ,असगर हुसैन ,मंजर हुसैन, वेश अहमद , साबिर, जुनेद खां ,शकील खा ,शहंशाह शकीर ,गब्बू खां ,रेहान खान, बरकत खां ,अजहर रूल्लाह इंतेखाब खां ,नज्जु खां ,
व तमाम रोजेदार तराबी पढ़ने वाले मुस्लिम भाई मौजूद रहें|
वहीं प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र राय ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल लगा रखा था|