उत्तर प्रदेशलईफ स्टाइलसोनभद्र

सद्भभावना क्रिकेट मैच में CISF की टीम विजयी

 

बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी

बीजपुर /सोनभद्र / के औसुब ईकाई आरएचएसटीपीपी रिहन्द में अग्नि सेवा सप्ताह दिनांक 14/4/23 से 20/04/23 तक मनाये जाने के क्रम में बिगत सन्ध्या CISF के बल सदस्यो एंव NTPC कर्मचारीयों के बीच डे-नाईट क्रिकेट सद्भावना मैच का आयोजन सोनशक्ती स्टेडियम रिहन्द के प्रागण में खेला गया। NTPC टीम टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने एवं CISF की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। आरक्षक/अग्नि -रिषी यादव 17रन एवं आरक्षक/जीडी -राणा हर्ष वर्धन द्वारा मध्य क्रम मे बल्लेबाजी करते हुए ताबङतोड 42 रनो का महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए CISF के तरफ से निर्धारित 12 ओवर में 114 रनो का लक्ष्य NTPC के टीम को दिया गया। NTPC की टीम लक्ष्य का पिछा करते हुए शुरुआत काफी खराब रहा।पहले ही ओवर में CISF के कप्तान दीपक पाण्डेय द्वारा हैट्रिक 03 विकेट हासिल करते हुए NTPC की टीम को बेकफुट पर ढकेल दिया और बाकी का काम CISF के और गेंदबाजो द्वारा किया गया।‍CISF की टीम ने गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए NTPC टीम को 11.4 ओवर में 58 रनो पर समेट दिया और 58 रनो से विजयी रहा।CISF क्रिकेट टीम क्रमश इस प्रकार रहा – मिथलेश कुमार ,दीपक पाण्डेय, राणा हर्षवर्धन मुकेश शर्मा, ए के पाण्डेय, रिषी यादव ,आर.बी पाण्डे, धनन्जय यादव, सुनिल कुमार यादव, राहुल कुमार सिंह,धमेन्द्र कुमार। इस मैच में राणा हर्ष वर्धन के द्वारा के 03 ओवर गेंदबाजी कर 11 रन खर्च करते हुए 02 विकेट प्राप्त किया एंव बल्लेबाजी में 42 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया के पर्दशन को देखते हुए
मैच ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथी वरिष्ठ कमाण्डेंट -श्री एस. के. सारस्वत ,उप कमांडेंट -श्री प्रदीप कुमार (ईकाई प्रभारी) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों मे सहायक/कमांडेंट -श्री देवचन्द, निरीक्षक/कार्य -एस के सिंह, निरीक्षक /कार्य- मुकेश चौधरी, निरीक्षक/अग्नि अवधेश कुमार, निरीक्षक/अग्नि राधेश्याम, निरीक्षक/कार्य-बी.डी गुप्ता, निरीक्षक/अग्नि रोशोइ बाबू, NTPC के मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक -श्री जाकिर खान वरिष्ठ प्रबंधक निरज कुमार एवं NTPC के अधिकारी तथा कर्मचारीयों के‌ साथ CISF के बल कमि्क मैजूद रहे। उपस्थित दर्शकों ने रोमान्चक मैच का भरपूर लुत्फ उठाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button