उत्तर प्रदेशसोनभद्र

नगरीय निकाय मतदान सम्पन्न ,इतना पड़ा मत

सोनभद्र/उत्तरप्रदेश।
छोटी मोटी घटना को छोड़ कर हुए नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 का मतदान शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से आज जनपद सोनभद्र के 307 बूथों में सम्पन्न हुआ, मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, एडिशनल एसपी श्री कालू सिंह ,उपजिलाधिकारीयों ,जोनल मजिस्ट्रेट,पुलिस क्षेत्राधिकारीयो ने लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते रहें। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान स्थल पहुॅचकर मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के मतदान प्रक्रिया के प्रेक्षक डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा (सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण), श्री सहदेव कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी , श्री भानू प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), श्री रमेश कुमार उपजिलाधिकारी घोरावल, श्री शैलेन्द्र मिश्रा उपजिलाधिकारी सदर, श्री प्रभाकर सिंह उपजिलाधिकारी ओबरा, श्री श्याम प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी दुद्धी, सम्बन्धित तहसील के क्षेत्राधिकारीगण सहित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट ने भी मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया का लगातार भ्रमणशील रहकर जायजा लिया। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में जनपद में कुल 51.38 परसेंट मतदान हुआ, जिसमे रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका में 58377 मत में से 33100 मत पड़े,यानी 56.7 परसेंट वोट पड़े , घोरावल नगर पंचायत में कुल वोट 6259 में से मत पड़े 4961, यानी 79.26 परसेंट वोट पड़े ,चुर्क गुर्मा नगर पंचायत में कुल मत 6396 में से 4631 मत पड़े, यानी 72.42 परसेंट वोट पड़े , चोपन नगर पंचायत में कुल वोट 15424 में से 8176 मत पड़े , यानी 53.01 परसेंट वोट पड़े, ओबरा नगर पंचा यत में कुल वोट 50269 में से 21779 मत पड़े, यानी 43.32 परसेंट वोट पड़े ,डाला बाजार नगर पंचायत में कुल वोटर 8219 में से 5505 मत पड़े , यानी 66.98 परसेंट वोट पड़े ,दुद्धी नगर पंचायत में कुल मतदाता 11827 में से कुल 8303 मत पड़े, यानी 70.2 परसेंट वोट पड़े , रेनूकूट नगर पंचायत में कुल मतदाता 20115 में से 12116 मत पड़े,यानी 60.23 परसेंट वोट पड़े , वही पिपरी नगर पंचायत में कुल मतदाता 13450 में से 7 हज़ार 913 मत पड़ा, यानी 58.83 परसेंट वोट पड़े ,अनपरा नगर पंचायत में कुल मतदाता 79026 में से 31935 मत पड़े,यानी 40.41 परसेंट वोट पड़े ,जनपद सोनभद्र में कुल 269261 मतों में से 138419 कुल मत पड़े ,यानी 51.38 परसेंट वोट पड़े, अब सभी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला मत पेटियों में सील हो कर स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा गया है ,और 13 मई को गिनती के बाद प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला हो जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button