श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन।

*सरफुद्दीन संवाददाता सलखन*
सलखन सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन पंचायत भवन पर 18 मई को श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उक्त सम्बंध में अरविंद सिंह गौड़ प्रधान प्रतिनिधि सलखन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सलखन पंचायत भवन पर 18 मई को श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी गरीब निरिह महिला पुरुष लोगों का नेत्र परीक्षण किया जायेगा जिसमें मोतियाबिंद मरीजों का जांच के के पश्चात उनका निःशुल्क आंखों का आपरेशन किया जायेगा। जिसमें सभी महिला पुरुष मोतियाबिंद मरीजों को अपना आधार कार्ड का फोटो कापी लाना अनिवार्य है।जो श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट सभी मरीजों के आपरेशन एवं आवागमन का सम्पूर्ण खर्च श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट स्वयं वाहन करेंगी।