उत्तर प्रदेशसोनभद्र

चोरों ने दो घरों से चोरी 15 लाख के गहनें व लेपटॉप चोरी का खुलासा करते हुए नागेश सिंह और चंद्रभान सिंह ने पांच अभियुक्तों गिरफ्तार किया ।।

अनपरा/सोनभद्र  चोरों ने दो घरों से चोरी 15 लाख के गहनें व लेपटॉप चोरी का खुलासा करते हुए नागेश सिंह और चंद्रभान सिंह ने पांच अभियुक्तों गिरफ्तार किया । जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सोनभद्र महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के कुशल निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष अनपरा के नेतृत्व में उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव व उ0नि0 चन्द्रभान सिंह मय हमराहीगण मय प्राइवेट/सरकारी वाहन व प्राइवेट चालक के थाना हाजा से प्रस्थान कर रोकथाम जुर्म जरायम में करहिया डिबुलगंज में मुखबिर खास की सूचना पर चोरों का एक गिरोह करहिया में पहाड़ी पर अनिल कुमार भारती के घर पर मौजूद है जिसके पास भारी मात्रा में चोरी का सामान है जिसका बँटवारा कर बेचने वाले है ।मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके हमराह पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रवाना हुये तथा निश्चित स्थान पर पहुँचकर करहिया में पहाड़ी के नीचे बने मकान के तरफ मुखबिर खास द्वारा इशारा किया गया जिस पर हम पुलिस वालो द्वारा अनिल के घर को चारों तरफ से घेर लिया और दरवाजे के पास खड़े होकर सुना गया तो अन्दर से चोरी का सामान व रुपया बाँटने की बात सुनायी दे रही थी,इत्मिनान होने पर हम पुलिस वालों द्वारा एकबारगी दरवाजा खोलकर दबिश दी गई तो चोरों द्वारा चोरी का सामान छिपाने का प्रयास किया जाने लगा हम पुलिस वालों द्वारा वहाँ पर मौजूद 04 पुरुष चोरों को व 01 महिला चोर को महिला आरक्षी द्वारा पकड़ लिया गया ।मौके पर पकड़े गये व्यक्तियों से नाम,पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो अपना नाम क्रमशः (1) अनिल कुमार भारती पुत्र राजेन्द्र भारती उम्र करीब 24 वर्ष निवासी करहिया डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र (2) चंचल पत्नी अनिल कुमार भारती उम्र करीब 21 वर्ष निवासी करहिया डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र (3)घमड़ी धरिकार पुत्र समायन धरिकार उम्र करीब 21 वर्ष निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र (4) अजय गुप्ता निवासी दिलीप गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी मनोज बियर की दुकान रेलवे स्टेशन रेनूकूट थाना पिपरी सोनभद्र (5) रिषभ पुत्र अमीरतन निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र बताया तथा जामा तलाशी में चोरी के संबंध में उक्त लोगों द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उन लोगों द्वारा विभिन्न चोरी में चोरी किये गये सामान प्राप्त हुए उक्त चोरी के संबंध में मौके पर मौजूद उ0नि0 विनोद कुमार यादव व उ0नि0 चन्द्रभान सिहं द्वारा बताया गया कि थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 93/23 धारा 457,380,411,413,414 भादवि0 के वादी नन्दकिशोर विश्वकर्मा व मु0अ0सं0 102/23 धारा 457,380, 411,413,414 भादवि0 के वादी रामबहादुर सिंह द्वारा अपने-अपने सामान की पहचान किया गया ।
जिसमें लक्ष्मी चैन 01 अदद व लेडीज अंगूठी 02 अदद, चुड़ी 04 अदद कंगन बड़ा 02 अदद,सिकड़ी 02 अदद,कान का झुमका 02 जोड़ी,जेन्टस अंगूठी 01 अदद पीली धातु व बिछिया 01 जोड़ी सफेद धातु व 02 अदद एन्ड्रायड मो0फोन व 15,000 रू0 नकद,01 अदद लैपटाप एच0पी0 कम्पनी मय चार्जर व बैग 01 अदद नोकिया का एन्ड्रायड फोन 01 अदद वन प्लस मो0फोन,01 जोड़ी पायल स्फेद धातु,20 रु0 की एक गड्डी 2000/- रु0,500 रु0 की 05 नोट कुल 2500 रु0 की पहचान की गई ।उपरोक्त मुकदमों में बरामद मोबाइलों के अतिरिक्त 10 मोबाइलों का IMEI लाक होने के कारण उपलब्ध नही हो सका ।जिसके संबंध में अलग से कार्यवाही की जायेगी ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान कर मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया ।
विवरण बरामदगी-
लक्ष्मी चैन 01 अदद,लेडीज अंगूठी 02 अदद, चुड़ी 04 अदद कंगन बड़ा 02 अदद,सिकड़ी 02 अदद,कान का झुमका 02 जोड़ी,जेन्टस अंगूठी 01 अदद पीली धातु व बिछिया 01 जोड़ी सफेद धातु व 02 अदद एन्ड्रायड मो0फोन व 15,000 रू0 नकद,01 अदद लैपटाप एच0पी0 कम्पनी मय चार्जर व बैग 01 अदद नोकिया का एन्ड्रायड फोन 01 अदद वन प्लस मो0फोन,01 जोड़ी पायल स्फेद धातु,20 रु0 की एक गड्डी 2000/- रु0,500 रु0 की 05 नोट कुल 2500 रु0 की पहचान की गई ।उपरोक्त मुकदमों में बरामद मोबाइलों के अतिरिक्त 10 अदद अतिरिक्त मोबाइल व 01 अदद सैमसंग टैबलेट ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह 7.का0 अभिमन्यु पाण्डेय
2.चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह 8. का0 अनिल कुमार
3.उ0नि0 विनोद कुमार यादव 9. म0का0 निधि
4.हेका0 पंकज पाठक 10.का0 शिवम मिश्रा
5.हे0का0 गौरव प्रताप सिंह 11. का0 अजय वर्मा
6. हे0का0 मुकेश कुमार गुप्ता 12. का0 राबिन्स तिवारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button