लोकप्रिय प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत को नम आंखों से दी गई भावभीनी बिदाई।

(सरफुद्दीन ,संवाददाता)
सलखन/सोनभद्र
सलखन सोनभद्र चोपन थाना के लोकप्रिय प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत का थाना चोपन से थाना म्योरपुर के लिए तबादला हो गया पर्वत जी द्वारा क्षेत्र में आज तक बनाया गया अपनत्व आज देखने को मिला । उपस्थित सभीलोग अपनी आँखो के आसुओं को रोक नही पा रहे थे । विदाई देने वालो की भीड़ देखकर नवागत प्रभारी निरीक्षक भी अभिभूत हुए। यह बहुत दिनों के बाद देखने को मिला वर्तमान प्रभारी निरीक्षक नवागत प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप को माला पहनाकर कार्यभार सौपे तो नवागत प्रभारी निरीक्षक ने लक्ष्मण पर्वत को अंग बस्त्र एव माला पहनाकर बिदाई दिए। थाना के कर्मचारियों , हमराहियों एव पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भावुक हो गए ।पर्वत जी का भावुक होना पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर कृष्ण अवतार सिंह, उपनिरीक्षक त्रिभुवन राय, गणेश पांडेय, गुरमा चौकी इंचार्ज मनीष द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अहमद , सभासद शुशील साहनी , गुड्डू मिश्रा, मनोज चौबे, अमित सिंह, सुरेंद्र चौबे, अर्जुन सिंह, मिथिलेश भारद्वाज, लवकुश भारती आदि दर्जनों पत्रकार एव समाजसेवी उपस्थित रहे।