गौ तस्कर:-चार पशुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
खलियारी। पुलिस ने मांची थाना क्षेत्र के दरेव मोड़ से बुधवार की रात चार आरोपियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर बिहार व जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों का चालान किया
मांची थाने के प्रभार निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने कि दो पशु तस्कर बिहार के अधौरा थाना क्षेत्र के हरभोग गांव के निवासी शौकत अली व जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अछैबर धागर बुधवार की रात को बताया गया कि रात ही पैदल को वध के लिए ले जा रहे थे । पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पीछा करते हुए बिहार बार्डर से चंदा कदम पहली बारी मोड़ के पास से दोनों जानवरों तस्करों को पकड़ने के लिए। पकड़े गए पशु तस्करों का गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। दोनों तस्करों से बरामदगी में तीन गाय और एक बछड़ा है। मांची थाने के अभिलेख निरीक्षक ने बताया कि बरामद चित्रों को एनिमेशन विवरण से चिकित्सीय विवरण के बाद सुपुर्द कर दिया जाएगा। पशु तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर प्रसाद ऑफर, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, मेहता आलम व रामबृक्ष यादव शामिल थे