उत्तर प्रदेशसोनभद्र
बोलेरो और बस में हुई टक्कर से बोलेरो चालक की मौत हो गई
बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी
बीजपुर सोनभद्र :– बीजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेतवा जरहा में स्थित पोथी पत्थर के पास शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे बीजपुर से रेणुकूट जा रही सवारियों से भरी बस एवं बभनी से बीजपुर जा रहे बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई ।जिससे बोलेरो चालक राजेश भारती उम्र लगभग 35 वर्ष ग्राम नेमना गंभीर रूप से घायल हो गया ।वही बस चालक बस लेकर चलता बना। स्थानीय राहगीरों की मदद से घायल को इलाज हेतु अस्पतालमें भेजा गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज के दौरान मौत हो गाई
बोलेरो और बस में हुई टक्कर
बोलेरो चालक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
म्योरपुर थाना क्षेत्र के जरहा चेतवा गाँव मे पोथी पत्थर की घटना।।