ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित

सेराजुल होदा
दुद्धी सोनभद्र । लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मुख्य मंत्री पंचायत पुरस्कार समारोह मे योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की 370 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सोनभद्र जनपद के दुद्धी ब्लाक से त्रिभुवन यादव प्रधान गुलाल झरिया सहित पांच प्रधानों को सम्मानित किया गया। विकास कार्यों के लिए 9 लाख प्राप्त कर प्रधान ने उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद कहा।
पंचायत पुरस्कार वितरण समारोह के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री ने मातृभूमि योजना का लोकार्पण किया इस योजना अंतर्गत अपने गांव से दूर रह रहे अथवा गांव में ही रह रहे लोगों को गांव में अपने बुजुर्गों के नाम स्मारक बनाने का अवसर सरकार देगी ऐसा स्मारक जो ग्राम पंचायत के विकास में सहायक हो जैसे स्कूल शादी घर पंचायत भवन आदि।। यह पुरस्कार ग्राम पंचायत के सामाजिक विकास, आर्थिक विकास, प्राकृतिक विकास के प्रति ग्राम प्रधान द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिऐ प्रदान किया गया, है।
बाल हितैषी गांव, महिला हितेषी गांव, पर्याप्त जलयुक्त गांव, हरा-भरा गांव, गरीबी मुक्त गांव, आधार भूत सुविधाओ वाला गांव। स्वस्थ गांव, सुशासित गांव, की ओर सफल प्रयास भी परीक्षण का मानक रहा।
इस दौरान लखनऊ के कार्यक्रम में सोनभद्र के जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, पंचायती राज विभाग के मास्टर ट्रेनर प्रभाकर सिंह, भी समारोह में उपस्थिति रहे।