उत्तर प्रदेशसोनभद्र
8 में से 4 शवों का हो सका पोस्टमार्टम
दुद्धी/सोनभद्र| स्थानीय क़स्बा स्थित मर्चरी हाउस में शुक्रवार को विभिन्न दुर्घटनाओं व घटनाओं से मृतक हुए कुल 8 शवों को पोस्टमार्टम हेतु लाया गया लेकिन 1 चिकित्सक के होने से महज 4 शवों का पोस्टमार्टम होते होते शाम हो गया ,वहीं 4 शव बगैर पोस्टमार्टम हुए मर्चरी हाउस में पड़े रहे जिनका कल शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा| जहाँ पोस्टमार्टम नही होने से विभिन्न थानों की पुलिस परेशान रही वहीं मर्चरी हाउस में बगैर एयर कंडीशनिंग कक्ष में पड़े शव की दुर्घन्ध से आस पास के रहवासी परेशान दिखे वहीं परिजन बीमार दिखे| नगरवासियों ने दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस में फ्रीजर व एसी लगवाने की मांग जिला प्रशासन से की है जिससे शव का पोस्टमार्टम उसी दिन ना होने की दशा में नगवासियो को दुर्गंध से निजात मिल सके|