चोरी के सामान के साथ 2 अभियुक्त को चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद पीतल की परात, 02 अदद चांदी का करधन किया बरामद-
चोपन/सोनभद्र चोरी के सामान के साथ 2 अभियुक्त को चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अवगत कराना है कि दिनांक 02.06.2023 को वादी मुकदमा श्री गनीराम अग्रहरी पुत्र सहतु निवासी बाडी डाला शाराद पेट्रोल पम्प के पास थाना चोपन जनपद सोनभद्र की लिखित तहरीर पर थाना चोपन पर मु0अ0स0 107/2023 धारा 457, 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन के क्रम में आज दिनांक- 03.06.2023 को थाना चोपन पुलिस द्वारा उक्त घटना से संलिप्त अभियुक्तों को बाडी डाला सेवा सदन मोड से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग की धारा में 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. संजीव रावत उर्फ सोनू पुत्र सुखदेव, निवासी बाड़ी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष ।
2. कोर्शीद आलम पुत्र स्व0 समसुद्दीन इदरीशी, निवासी गोसिया नगर, सेवा सदन के पीछे डाला, थाना चोपन, सोनभद्र उम्र करीब 24 ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 02 अदल पीतल का परात वजन 02 किलो 600 ग्राम ।
2. 02 अदद कमर की करधन चांदी का वजन 500 ग्राम ।
3. 02 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन ।
*अभियुक्तगण का पूर्व आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त संजीव रावत उर्फ सोनू*
1. मु0अ0सं0- 199/2022 धारा- 380, 411 भादवि थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
*अभियुक्त कोर्शीद आलम-*
1. मु0अ0सं0- 160/2021 धारा- 380, 411 भादवि थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, सोनभद्र ।
2. श्री राजेश प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी डाला, थाना चोपन, सोनभद्र ।
3. आरक्षी दीपक कुमार, चौकी डाला, थाना चोपन, सोनभद्र ।
4. आरक्षी मुकेश कुमार, चौकी डाला, थाना चोपन, सोनभद्र ।
5. आरक्षी आनन्द कुमार गौड, चौकी डाला थाना, चोपन, सोनभद्र ।