सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ समाधान दिवस का आयोजन ,61 मामलों में 12 निस्तारण

सेराजुल होदा
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को सीडीओ सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान कुल 61 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्यायों से संबंधित फरियाद लगाई जिसमें 10 मामलों का निस्तारण मौके पर वही 2 मामलों का निस्तारण टीम भेज कर किया गया |शेष 49 मामलों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए , लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही| इस मौके पर एसपी डॉ यशवीर सिंह ,उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ,सीएमओ आरजी यादव , डीपीआरओ विशाल सिंह ,बीएसए हरिवंश कुमार , डीएफओ स्वतंत्र श्रीवास्तव , दुद्धी सीओ दद्दन गोंड ,पिपरी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ,तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा , नायब तहसीलदार विशाल पासवान ,एबीएसए महेंद्र मौर्या ,एसडीओ विद्युत तीर्थराज समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहें|