दुष्कर्म एवं पॉक्सो/एससी/एसटी एक्ट के प्रकरण में वांछित 03 अभियुक्तों को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार-
अनपरा /सोनभद्र पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म एवं पॉक्सो/एससी/एसटी एक्ट के प्रकरण में वांछित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद में वांछित व वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.06.2023 को थाना अनपरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 120/23 धारा 376(3)D, 504, 506 भादवि 5G/6 पास्को एक्ट 3(2)V, 3(1)द, 3(1)ध SC/ST Act से संबंधित वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1. गोविन्द गुप्ता पुत्र रामलाल गुप्ता निवासी औराडाड़, थाना अनपरा, सोनभद्र 2. अभिषेक कुमार साहू पुत्र राजकुमार निवासी बजरंगनगर अनपरा जनपद सोनभद्र 3. राहुल उर्फ विशाल पुत्र चन्द्रशेखर कुशवाहा, निवासी कुड़िया मोहल्ला, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र को लैको पावर प्लाण्ट गेट के सामने, अनपरा से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. गोविन्द गुप्ता पुत्र रामलाल गुप्ता निवासी औराडाड़, थाना अनपरा, सोनभद्र ।
2. अभिषेक कुमार साहू पुत्र राजकुमार निवासी बजरंगनगर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
3. राहुल उर्फ विशाल पुत्र चन्द्रशेखर कुशवाहा, निवासी कुड़िया मोहल्ला, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. थानाध्यक्ष श्री नागेश कुमार सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0 का0 विनोद कुमार, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 लालबहादुर यादव, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
4. का0 विजय यादव, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
5. का0 सचिन सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।