उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*इस्लाही अमाशय के नए सदर हाजी तसव्वर खान*

नुरुल होदा खान

ग़ाज़ीपुर । दिलदारनगर क्षेत्र के एस के बी एम इंटर कॉलेज के हॉल में कमसारो बार इस्लाही अमाशय का प्रोग्राम किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी गांव के लोग उपस्थित रहे,इस जनसभा में कमसारो बार ,गंगा व कर्मनाशा पार की इस्लाही कमेटी के पदाधिकारियों का चनाव किया गया।जिसमें हाजी तसव्वर खां रकसहां शरीफ को अध्यक्ष चुना गया। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता जनाब इंजीनियर हाजी अब्दुल कय्यूम ने की और अपने संबोधन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,बेटियों को उच्च शिक्षा देने पर और दहेज जैसी बीमारी ,को दूर करने पर लोगों से दरख्वास्त कि , ना दहेज लें और ना ही दहेज दें बेटियों को अपने जायदाद में हक हिस्सा अधिकार दें उनको मान सम्मान दें

वही इस प्रोग्राम का संचालन प्रोफेसर ज़ुबैर शादाब खान ने किया ,उन्होंने कमसारो बार क्षेत्र में दहेज और बारात जैसी रस्मों को खत्म करने के लिए लोगों से अपील कि आप निकाह और शादी को आसान बनाएं लड़की वालो पर बोझ ना डालें दहेज के लिए,

हमारा समाज एक नई दिशा दशा कि ओर बड़े ,शिक्षा बड़े रोजगार बड़े ,इस प्रोग्राम में नेता हैडर टाइगर ने बताया कि हम लोगों का यह प्रयास है कि किसी भी बेटी की शादी करने के लिए किसी के आगे बाप को हाथ ना फैलाना पड़े ,अपनी जमीन गहने अपनी प्रॉपर्टी ना बेचना पड़े जिससे उसको और उसके परिवार वालों को ऐसे बुरे दिन न देखने पडे ,
इन दहेज़ जैसी खुराफातों से बचें यह एक दहेज सामाजिक लानत है जिससे हम सबको परहेज करना चाहिए
इस पर पाबंदी लगानी चाहिए हमारा मुआशरा दहेज के खिलाफ है
हम ऐसा समाज बनाना चाहते हैं जिससे लोगों का भला हो सके ,अब्दुल कय्यूम खान इंजीनियर ज़ुबैर शाबाज़, उसिया ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान,इरफान खान,फरीद अहमद गाज़ी ,नियाज़ खान,मसूद खान,असलम खान,तुफैल खान उसियां,नैशाद खान,हैदर टाईगर महेन,कादिर खान, सर्फुद्दीन खान उसिया पूर्व प्रधान युसूफ खान आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button