उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*प्रधानमंत्री, अब सुनेंगे सैलून एवं ब्यूटी पार्लर संचालकों व कारीगरों की समस्या*

अजयनय कुमार सिंह,

*प्रधानमंत्री, अब सुनेंगे सैलून एवं ब्यूटी पार्लर संचालकों व कारीगरों की समस्या*

देश के हर उद्योगों को मिल रहीं *संजीवनी* (आर्थिक पैकेज) की देन हैं कि लाॅकडाउन के बाद धीरे-धीरे बाजार पुनः सम्भलना शुरू हो गया हैं और देश ने फिर से अपनी गति पकड़नी शुरू कर दी है ।
सरकार द्वारा कियें जा रहें नित्य नयें नयें सुधारात्मक उपायों के बाबजूद आज भी इस देश का सैलून एवं ब्यूटी उद्योग जबरदस्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है । *इस उद्योग में शामिल 3 करोड़ से ज्यादा संचालक व कारीगर आज भी आर्थिक संकट से उबर नही पायें हैं*।
आज सैलून और ब्यूटी पार्लर खुलें तो हैं पर ग्राहक नदारद हैं । *आम पब्लिक कोरोना के खतरे को देखतें हुयें स्पा, सैलून एवं ब्यूटी पार्लर में जानें से हिचक रहीं हैं जिसकी वजह से यह उद्योग जबरदस्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है ।* जबकि इसके संचालक एवं कारीगर साफ-सफाई और सुरक्षा का भी विशेष रूप से ध्यान रख रहें हैं ।
लाॅकडाउन की शुरुआत *मार्च से लेकर आज तक बिजली का बिल, दुकान का टैक्स, GST देनदारी, बिजनेस लोन का ब्याज तो देना ही हैं , साथ ही साथ दुकान का किराया, कारीगरों की सेलरी , बच्चों की फ़ीस, दवा आदि के साथ साथ परिवार का खर्च उठा पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है । इन्हीं सब जबरदस्त परेशानियों से तंग आकर देश के विभिन्न प्रदेशो से इस व्यवसाय मे शामिल कई व्यक्तियों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी ।* सरकार ने अपनी किसी भी लेनदारी को माफ नहीं किया है बल्कि उसपर सरचार्ज भी देना पड़ रहा हैं । आज आम लोगों की स्थिति बहुत ही दयनीय और भयावह हैं ।
इन्हीं सब समस्याओं से जूझ रहे देश के हर प्रदेशो में चल रहें संगठनो को मिला कर बनें एक राष्ट्रीय संगठन *SAVE SALON INDIA* के निर्णय पर इसी बैनर तले पूरें देश के हर राज्यों से एक ही दिन और एक ही समय पर लाखों स्पा, सैलून एवं ब्यूटी उद्योग संचालकों एवं कारीगरों द्वारा एक अपनी विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित एक मांग पत्र ट्वीटर के माध्यम से भेजा गया ।
*सैलून एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय प्रताप सविता के आह्वान पर उत्तर प्रदेश से भी मा• प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पिछले दिन 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे से रात 12 बजे के बीच ट्वीटरके माध्यम से हजारों की संख्या में ट्वीट किया गया और सरकार से मांग की हैं कि बिजली का बिल, बैंक ब्याज व टैक्स आदि को माफ करनें के साथ साथ, स्पा, सैलून और ब्यूटी उद्योग को बचाने के लिए भी शीघ्र ही एक राहत पैकेज की घोषणा की करें ।*
*सैलून एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री श्री अश्वनी कुमार शर्मा ने मीडिया से भी अनुरोध किया है कि हम सबको राहत पैकेज देने के लिये मा• प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मा• मुख्यमंत्री से हमारी इन मांगों का प्रबल समर्थन करने का कष्ट करें ।*
सादर !!!!!

——- *अश्वनी कुमार शर्मा*
प्रदेश महामंत्री
सैलून एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
# 9453159333

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button