KONE::काग्रेस कमेटी की बैठक कर सम्पन्न हुआ चुनाव,आनन्द कुमार बनाये गये कोन नगर अध्यक्ष
KONE::काग्रेस कमेटी की बैठक कर सम्पन्न हुआ चुनाव,आनन्द कुमार बनाये गये कोन नगर अध्यक्ष
कोन(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक निवर्तमान महासचिव विनयकान्त चतुर्वेदी के नेतृत्व व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजनाथ कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में जिला अध्यक्ष श्री रामराज सिंह गोड़ ने नगर कमेटी कोन व ब्लाक कमेटी कोन के गठन हेतु प्रस्ताव मागे। उपस्थित कांग्रेसियों ने।नगर कमेटी कोन को तीन लोगों को नामांकित किया।जिसमे सर्वसम्मति से आनन्द कुमार को कोन के नगर अध्यक्ष के लिये।चुनाव किया गया।व ब्लॉक अध्यक्ष के लिये मदन गुप्ता को सर्वसम्मति से पास किया गया।बैठक में कांग्रेस को पुर्नस्थापित करने हेतु हर बूथ तक जिला कमेटी को पहुचने का आहवान किया।बैठक में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ ने क्षेत्रीयल समस्याओं पर प्रकाश डाला जिस पर जिलाध्यक्ष ने समस्याओं को सरकार तक पहुचाने व समाधान का आश्वासन दिया
बैठक में जिला उपाध्यक्ष कमलेश ओझा जिला महासचिव बद्री सिंह गोड़ जिला सचिव अश्विनी त्रिपाठी के अलावा उदयभान गुप्ता ,मदन गुप्ता, भीम सेन गुप्ता,इशकिरार अली,राममूर्ति गुप्ता,पर सिंह गोड़ रामकेश कन्नौजिया,विजय कुशवाहा राज किशोर,विदया पटेल,अभिषेक कुमार गुप्ता समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।