दिल्ली में हुए राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिंडालको इंटरमीडिएट कॉलेज उपविजेता , किया रेनूकूट व सोनभद्र का नाम रोशन।
एम एस हशन
रेणुकूट /सोनभद्र।
आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज रेणुकूट के 12वीं कक्षा के छात्र राजू कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता का पुरस्कार जीतकर अपने स्कूल व जिले को गौरवान्वित किया है। वह यूपी स्कूल हैंडबॉल टीम का हिस्सा था, जिसने 06-12 जून तक दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अंडर-19 लड़कों की एच श्रेणी में प्रतिस्पर्धा की थी। उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहाँ उनकी टीम मेजबान टीम से बहुत कम अंतर से हार गयी। हुए इस राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने हिस्सा लिया। राजू कुमार वर्मा ने हैंडबॉल मैचों में अपने कौशल और टीम वर्क से सभी को प्रभावित किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें एक ट्रॉफी और एक प्रमाण पत्र मिला।
जनपद सोनभद्र के रेनूकूट में स्थित हिंडालको इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित राजू कुमार वर्मा के स्कूल आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज रेणुकूट में उनकी उपलब्धि को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल के प्रबंधन, प्राचार्य, उप-प्राचार्य, खेल विभाग एवं समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने उन्हें एवं उनके माता-पिता को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राजू कुमार वर्मा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य और स्कूल का प्रतिनिधित्व करने पर खुशी जाहिर करते हुए स्कूल के प्राचार्य ,उप प्रचार्य के साथ साथ स्कूल के खेल अध्यापिका श्रीमती मीरा जयसवाल श्री जीतेंद्र कुमार सिंह श्री एचएन सिंह एवं श्रीमती भारती झा के प्रयास व माता-पिता और दोस्तों को उनके मार्गदर्शन और समर्थन ,मेहनत व पूरे सहयोग और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया।