उत्तर प्रदेश

जरहा वन रेंज के नकटू में वन उपज तथा वन प्रतिकर मार्ग चेक पोस्ट के नाम पर अबैध वसूली अड्डा बन्द हो :– वीके मिश्रा

जरहा वन रेंज के नकटू में वन उपज तथा वन प्रतिकर मार्ग चेक पोस्ट के नाम पर अबैध वसूली अड्डा बन्द हो :– वीके मिश्रा

बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य वीके मिश्रा ने क्षेत्रीय दौरे के दौरान स्थानीय पत्रकारो से वार्ता कर बताया कि जरहा वन रेंज के अंर्तगत नकटू में स्थापित वन उपज और वन प्रतिकर मार्ग के नाम पर अबैध ढंग से की जा रही वसूली अड्डा पूर्ण रूप से फर्जी तथा अबैध है । उन्हों ने प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकोट को पत्र भेज कर तत्काल वन चेक पोस्ट को बन्द कराए जाने और वसूली में लिप्त वन कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। श्री मिश्रा ने सहायक जन सूचना अधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी से आरटीआई द्वारा मागे गए चार बिंदुओं की प्रति भी पत्रकारों को दी और कहा कि जरहा वन रेंज अंतर्गत पौधरोपड़ के नाम पर खुदाई कराए गए गढ्ढे में बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार किया गया है। आरोप है कि वन महकमा श्रमिकों के बैंक खाते में मजदूरी का भुगतान न करके 32 रुपये खंती ट्रेंच के हिसाब से नगद भुगतान किया है जो शासनादेश की अवहेलना व नियम विरुद्ध है।आरोप है कि जरहा रेंज में 25 वर्षों से एक ही स्थान पर पोस्ट डिप्टी रेंजर की पिता की मौत के बाद आश्रित कोटे से नियुक्ति वन दरोगा के पद पर यहीं हुई और यही पर प्रमोशन कर डिप्टी रेंजर बना कर रक्खा गया है जो बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है जो यह नियम विरुद्ध है मामले की जाँच कर इसबाबत करवाई की भी मांग की है। आरोप है कि बीना , अनपरा, दुद्धि, बघाडू, विंढमगंज , जरहा , सहित अनेक रेंज क्षेत्र में श्रमिक मजदूरी भुगतान में तथा गढ्ढा टेंच खुदाई में बड़े पैमाने पर गोल माल किया गया है। उन्हों ने शासन को भी इस बाबत पत्र भेज कर बिंदुवार मामले की जांच और करवाई की माँग की है। तथा आरटीआई से मांगे गए बिंदुवार तथ्यों की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button