अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

सोनभद्र: हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह हथवानी मोड़ के पास अज्ञात वाहन के कुचलने से 48 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मंगलवार की सुबह छह बजे हाथीनाला पुलिस को हथवानी ग्राम प्रधान आनंद ने दी।हाथीनाला थाना प्रभारी के अनुसार रविन्द्र कुमार ने बताया कि हाथीनाला- रेणुकूट मुख्य मार्ग पर वक़्त व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसे देख कर लग रहा है कि किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्राम प्रधान ने बताया कि मरने वाले की पहचान नहीं हो पा रही है । वह दिमागी रूप से विक्षिप्त था। वह सड़क मार्ग पर कभी- कभार घूमते- टहलते दिखाई देता था। उसके पास कपड़ों की एक पोटली मिली है, जिसमे फटे- पुराने कपड़े हैं । पुलिस के अनुसार मौके पर जाँच से लगा कि मंगलवार की देर रात किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मृत्यु हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है । बताया कि लावारिस हाल में शव मिलने पर 72 घंटे मोर्चरी घर शव रखा जाता है। उस दौरान शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया जाएगा।