बभनी:खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में पिलाया गया आयुश काढ़ा
बभनी:खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में पिलाया गया आयुश काढ़ा
बभनी(अजीत पांडेय)विकास खण्ड बभनी घर-घर सर्वेक्षण अभियान के तहत जिला अधिकारी के आदेश के क्रम में ग्राम पंचायत पोखरा मे 68 मे व बी आर सी केन्द्र परिसर मे स्थित प्रा०वि०घसियाटोला में 111 लोगों को आयुश काढ़ा बनाकर पिलाया गया।
इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन चयनित ग्राम पंचायतों के चयनित विद्यालयो में 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धो को व गम्भीर बिमारी से ग्रसीत ग्रामीणों को सर्विलांस टीम प्रधान व सचिव के माध्यम से आयुश काढ़ा पिलाने का निर्णय लिया गया है जो उसी ग्राम पंचायत के चयनित विद्यालयो में अध्यापकों के द्वारा रसोइयों के माध्यम से बनवाकर पिलाया जा रहा है।
जिसका उद्देश्य ग्रामीणों में कोवीड 19 के प्रति जागरूकता व सामान्य जीवन में काढ़ा औषधी प्रयोग कर अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देना व आयुर्वेद पद्धति को अपनाना है। इस दौरान आयुर्वेद प्रभारी श्याम देव .शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अफज़ल अहमद शिक्षक संघ के ब्लांक अध्यक्ष चन्द्रजीत सिंह मु0आरीफ महामंत्री संदीप सिंह सुनील सिंह नंदलाल पान्डेय सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।