उत्तर प्रदेश
गैर राज्यों में काम कर रहे प्रवासियों की जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा बीएचयू
गैर राज्यों में काम कर रहे प्रवासियों की जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा बीएचयू
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सरकार कटिबद्ध है। जनपद तथा क्षेत्र में गैर राज्यों में काम कर रहे लोग अपने घर को लौट रहे हैं। घर लौट चुके प्रवासियों की कोरोना की पूर्ण ढंग से जांच कराने के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए सैंपल भेजा जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य महकमा को निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर 5 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। रविवार को जहां दर्जन भर से अधिक लोगों का सैंपल लिया गया। पीपीई ग्लव्स मास्क से लैस डॉक्टर हरदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों ने अस्पताल आए हुए व्यक्तियों की नाक तथा मुंह के भीतर से सैंपल लिया और बताया कि इसे बीएचयू भेजा जाएगा।