उत्तर प्रदेशसोनभद्र
हुसैनी कमिटी द्वारा चेहल्लुम का पर्व बहुत ही अदबो एहतराम के साथ मनाया गया
अनपरा/सोनभद्र अनपरा बाजार आज हुसैनी कमिटी द्वारा चेहल्लुम का पर्व बहुत ही अदबो एहतराम के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से अंजुमन हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब खान नायला, शहजाद अली, मोहम्मद हफीज़ फुलील, राहत अली, फिरोज खान , ताज वारसी,मोनू राइन, जैनुल आबेदीन, अल्ताफ,काजू, रेनुसागर चौकी प्रभारी गणेश पांडेय , पंकज मिश्रा, आशीष मिश्रा एवं बहुत सारे हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने जुलूस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया !