शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर डी एस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी कर हर्षोल्लास के साथ मनाया।
*सरफुद्दीन क्राइम जासूस संवाददाता सलखन*
सलखन सोनभद्र शिक्षक दिवस के शुभ अवसर डी एस पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी जन्म दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश नाथ प्रजापति एवं प्रधानाचार्य सुरज कुमार प्रजापति के डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्रण पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला समर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों सम्बोधित किया।
तत्पश्चात बालक बालिकाओं व्दारा सांस्कृतिक लोकनृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विद्यालय के मेघावी छात्र छात्राओं व्दारा अद्भुत विज्ञान प्रदर्शनी किया गया।जिसको सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों दर्शकों ने भूरि भूरि प्रसंशा कियाऔर उनके उज्जवल भविष्य की सभी ने शुभकामनाएं दी। जिसमें बच्चों ने क्रमश डी एस पैरामेडिकल,का मांडल विक्रम लैंण्डर, चंन्द्रयान 3 रोवर , टाइटेनिक जहाज,जेबी सी ट्रक, पाचनतंत्र,जल चक्र,न्यूक्लिय पावर प्लांट,ड्रीप विधि व्दारा सिंचाई इत्यादि मांडल प्रस्तुत किया गया। इसी तरह तरह तरह कार्यक्रम प्रस्तुत कर डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अश्वनी कुमार, मनीषा पाल, प्रशान्त पाण्डेय,किशन शिवांशु,सुगवंत, राजेन्द्र, रमेश, इत्यादि लोग उपस्थित थे।