राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने रक्तदान कर बचाया युवक की जान ||
सेराजुल हुदा
दुध्दी / सोनभद्र । भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व तहसील क्षेत्र के जाबर ग्राम पंचायत निवासी, प्रधान प्रतिनिधि अभिनय जायसवाल (बिट्टू) ने एक आदिवासी युवक को खून देकर बचाया जान। जाबर ग्राम पंचायत निवासी राजदेव उम्र करीब 28 वर्ष जो की बहुत ही असहाय और गरीब है और गंभीर बीमारी के कारण दो दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे इलाज चल रहा है। डॉक्टर के द्वारा बताया गया की युवक मे खून की कमी है और तत्काल खून की व्यवस्था कीजिए उसी उपरान्त उसकी धर्मपत्नी खून के लिए कई लोगों से मदद का गुहार लगायी पर मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया फिर किसी के द्वारा जाबर के प्रधान प्रतिनिधि अभिनय जयसवाल को इसकी खबर मिला। उन्होंने तत्काल सरकारी हॉस्पिटल दुद्धी मे पहुँचकर अपने खून को दान कर युवक को नयी जिंदगी दी। इस दौरान युवा समाज सेवी अजय यादव सहित मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे | आदिवासी युवक की धर्म पत्नी ने पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को दिल से दुआ देकर प्रशंसा किया है |