घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई….मोहम्मद सईद कुरैशी
इंडिया टीम है जो PDA राजनीति है भाजपा की उल्टी गिनती शुरू
सोनभद्र/उत्तरप्रदेश।
घोसी सीट सपा द्वारा जीतने के उपरांत सपा नेताओं द्वारा इस जीतव को किसानों मजदूरों नौजवानों आदिवासियों व्यापारियों अल्पसंख्यकों और हर समाज की जीत बताया l मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया l शुक्रवार को समाजवादी पार्टी सोनभद्र के जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी के नेतृत्व में घोसी के चुनाव के जीत का इजहार किया गया l इस मौके पर संबोधित करते हुए जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि भारत ने इंडिया को जिताने की शुरुआत करती है l यह देश के भविष्य की जीत है l घोसी ने सिर्फ समाजवादी पार्टी के नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताया है और अब यही आने वाले कल का परिणाम होगा l यह सकारात्मक राजनीति की जीत है और नकारात्मक राजनीति की हार है l यह दलित विचारधारा और जाति बंधन से ऊपर उठकर उसे प्रत्याशी की जीत है जिसके काम करने की आशा है और नाकाम प्रत्याशी की पराजय है l यह भाजपा की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्मक राजनीति मुंह तोड़ हार है l यह झूठे प्रचार और जुमला की पराजय है l यह व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया द्वारा फैलाई जा रही सामाजिक सूचना और राजनीतिक मिथ्या की पराजय है l भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों की भी जीत है और बुलडोजर के त्रस्त जनता का शासन प्रशासन को करारा जवाब है l कुछ स्थानीय नेताओं के इस गलतफहमी की हर है कि एक क्षमता के लोग हमारी जेब में है l गिरगिट प्रत्याशियों को भी एक संदेश है कि जनता उनके असली रंग को पहचान गई है l दल बदल घर बदल की सियासत करने वालों की यह हार है l भाजपा के अहंकार और घमंड को चकनाचूर करने वाला नतीजा है l अच्छी सोच वाले हर समाज और पीडीए के एक साथ आने की जीत है जो समाज के हर वर्ग को बराबर का हक देकर किसी की तरह की कोई मकसद मानकर काम करते हैं l सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना की मांग करने वाले हर किसी की जीत है l अब एक बार फिर देश में सत्ता के परिवर्तन का अगवा बने तथा भारत में इंडिया को जिताने की शुरुआत कर दी है l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के रामराज सिंह गौड़ हाजी फरीद अहमद बाबूलाल राष्ट्रीय लोकदल के संतोष पटेल समाजवादी पार्टी के रामभरोसे सिंह पटेल ,सपा के निवर्तमान प्रदेश सचिव डा.केडी सिंह पटेल, सपा नेता नंदलाल मौर्या,श्याम बिहारी यादव डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल रामाशंकर यादव अनिल प्रधान विजय यादव रामप्यारे सिंह पटेल हिदायत उल्ला खान परमेश्वर यादव नंदलाल कुशवाहा सुरेश यादव बाबू हाशमी जितेंद्र पासवान राजेश विश्वकर्मा कमलेश उर्फ नेता यादव बाबू हाशमी प्रदीप यादव सचिन पटेल सत्यदेव राय अली सोनू यादव दीपक यादव कृपा शंकर चौहान राजेश यादव प्रमोद यादव दीपक केसरी लालू भारती हरिशंकर विश्वकर्मा सुशील राय पंकज त्यागी अजय यादव गया यादव रामकुमार मोहम्मद कलाम के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।