उत्तर प्रदेशसोनभद्र

मेरी मिट्टी मेरा देश के तहत कलश लेकर भ्रमण किया

राकेश केशरी,

विंढमगंज सोनभद्र विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह के पंचायत भवन से आज दोपहर के बाद लगभग 2:00 बजे विधायक रामदुलारे गोंड व रामनरेश पासवान के नेतृत्व में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत ग्राम पंचायत के विभिन्न इलाके में कलश लेकर भ्रमण किया तथा घर-घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्रित कीया गया ।

सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित अमृत सरोवर के भिट्ठे पर निर्मित पंचायत भवन से आज मेरी माटी मेरा देश अभियान का आगाज विधायक रामदुलारे गोंड व रामनरेश पासवान ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ आगाज किया। अभियान में अमृत कलश लेकर चल रहे विधायक और रामनरेश पासवान ने लोगों को मेरी माटी मेरा देश की महत्ता को भी बताई तथा कहा कि निर्माणाधीन अमृत वाटिका के निर्माण में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर हर गांव के हर घर स्तर से लेकर शहर तक के घर की मिट्टी व अक्षत सभी को देशभक्ति के भावना से आने वाले समय में जोड़ेगा तथा कहा कि यह एक पुनीत माटी का कार्यक्रम हमारे देश की विराट संस्कृति, विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों के योगदान का स्वर्णिम अवसर आ गया है इसलिए हम सभी लोग अपने घरों से मिट्टी व अक्षत इस अमृत कलश में देकर अपने आंतरिक हृदय का लगाओ देश जुडेगा तथा इस देश में रहने वाले विभिन्न संप्रदाय के लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में सब भाई-भाई में एक जूटता,समरसता व सहयोग की भावना जागेगी। आने वाली युवा पीढ़ी को भी भारत की विरासत की रक्षा करने के लिए यह कार्यक्रम प्रेरित करेगा। जब ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी देश की राजधानी दिल्ली में कभी जाने का अवसर प्राप्त होगा तो निर्माणाधीन अमृतसरोवर को देखकर आपका सीना गर्व से कहो उठेगा कि मेरे घर की भी मिट्टी इस अमृत सरोवर में लगा हुआ है। यह अमृत कलश यात्रा रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग, सीता मोड बस स्टैंड, शंकर मंदिर रोड, कुशवाहा बस्ती, हवाई बस्ती, शर्मा मोहल्ला होते हुए पहुंचे । इस दौरान अभियान में चल रहे सैकड़ो लोगों ने भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के नारे गुजरने लगे इस दौरान मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ ब्लू केसरी, प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह, संजय कुमार गुप्ता, पंचू पटेल, नीरज जायसवाल, समसुद्दीन, अबरार खान, आफताब अहमद, इम्तियाज, अरविंद हवाई, मनीष मद्धेशिया, शेषमणि चौबे सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button