कास्टर प्लांट हिंडालको में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया-विश्वकर्मा पूजा।

दीपू तिवारी पिपरी
(रेणुकूट सोनभद्र ) सितम्बर के माह में जब 17 सितंबर का दिन आता है तो लोहे में प्रवेश कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा का पंडाल देखने को जगह-जगह मिलता है बताते चलें कि रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कास्टर प्लांट हिंडालको में बड़े धूमधाम और बड़े हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजन संपन्न हुआ
कास्टर प्लांट के सभी अधिकारी व कर्मचारी, उत्साहित व प्रसन्न भाव से विश्वकर्मा पूजन में शामिल हुए विश्वकर्मा पूजा हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है। यह एक प्रमुख हिंदू त्योहार है। भगवान विश्वकर्मा देवताओं के शिल्पकार हैं। श्रमिक, अपने कारखानों की दक्षता कुशलता के लिए विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना करते हैं हर साल की भांति इस वर्ष भी हिंडालको कास्टर प्लांट के श्रमिकों एवं अधिकारियों के द्वारा, बड़े हर्ष उल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया। सभी ने बड़े भाव से भागीदारी की, एवं विश्वकर्मा पूजन संपन्न हुआ। विश्वकर्मा पूजा का संचालन (पन्नालाल गुप्ता समाज सेवी कास्टर प्लांट) द्वारा किया गया। ऑनर राजेंद्र गुप्ता के द्वारा पूजा संपन्न की गई समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे