चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,
बग्घा सिंह/अशफ़ाक,
बीजपुर/सोनभद्र, चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, दिनांक 16.09.23 को समय करीब 02.30 बजे रात्रि में सीआईएसएफ कार्य ईकाई आरएचएसटीपीपी रिहन्दनगर बीजपुर के प्र.आ./जीडी0 विवेक कुमार दूबे तथा आरक्षक/जीडी0 सैमुएल डहँगा द्वारा एनटीपीसी प्लान्ट रिहन्दनगर से विनय कुमार पुत्र राजकुमार ग्राम सिरसोती पोस्ट बीजपुर थाना बीजपुर जिला सोनभद्र उम्र 30 वर्ष को चोरी के एक लोहे के पोल और एक एल टाईप एंगल (कुल वजन लगभग 100 kg, कीमती रु0-5000/-)के साथ पकड़ कर लाया गया । जिसके उपरान्त श्री मुकेश चौधरी बल संख्या -024700090 निरीक्षक /कार्य ईकाई आरएचएसटीपीपी रिहन्दनगर बीजपुर सोनभद्र के प्रार्थना पत्र पर नियमानुसार आवश्यक कार्वाही कर मु0अ0सं0-101/2023, धारा-379,411 भादवि व 3(2) (क)लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम बनाम 1.विनय कुमार पुत्र राजकुमार ग्राम सिरसोती थाना बीजपुर जिला सोनभद्र 2.पिन्टू पुत्र अज्ञात निवासी बीजपुर के पंजीकृत कर अभियुक्त विनय कुमार उपरोक्त को मान0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.विनय कुमार पुत्र राजकुमार ग्राम सिरसोती पोस्ट बीजपुर थाना बीजपुर जिला सोनभद्र उम्र 30 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
एक लोहे का पोल और एक एल टाईप एंगल (कुल वजन लगभग 100 kg, कीमती रु0-5000/-)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 अमिताबचन्द, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 अमित कुमार तिवारी, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 अरविन्द कुमार, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।