शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने अपने दुधमुँहे बच्चे को चाकू से गला रेत, खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या का असफल प्रयास
जच्चा बच्चा दोनों को चिकित्सक ने खतरे से बताया बाहर
रवि सिंह
दुद्धी|सोनभद्र तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महुली में सोमवार की दोपहर 2:00 बजे महुली गांव के मुख्य सड़क किनारे स्थित एक मकान में पति-पत्नी में शराब पीने को लेकर काफी विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया की पति घर से बाहर चला गया घर में अपने बच्चों के साथ बड़ी पत्नी गीता देवी ने गुस्से में आकर अपने आठ माह के बच्चे अंकुश कुमार पुत्र सुरेश विश्वकर्मा का चाकू से गला रेत कर हत्या करने का प्रयास कर रही थी कि दुधमुंहा बच्चा जोरजोर से चीखने, चिल्लाने लगा तो बगल के घर में रह रहे भतीजे ने जब दरवाजे पर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था और बच्चे की चीखने की आवाज आ रही थी उसने आनन फ़ानन में कच्चे मकान पर चढ़कर मकान का छज्जा तोड़कर घर मे प्रवेश किया और गले से खून बह रहे बच्चे व फांसी पर लटकने का प्रयास कर रही मां को बचाया एवं तुरंत निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर वीके सिंह ने बच्चे को इलाज हेतु भर्ती कर लिया जहां इलाज चल रहा है |