उत्तर प्रदेशसोनभद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान ||

 

सेराजुल हुदा |

दुद्धी / सोनभद्र । स्थानीय कस्बा दुद्धी मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लड बैंक मे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आज सोमवार को भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी के नेतृत्व मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड ने अयोजित शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया | और स्वैच्छिक रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। सुबह साढ़े 10 बजे से आयोजित शिविर शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी, काशी क्षेत्र सोशल मिडिया प्रभारी नीरज अग्रहरि, ताराचंद्र, संतोष कुमार, आशीष कुमार सहित कुल 20 लोगों ने देश के प्रधानमंत्री व लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त जिला जज राजन चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू, सीएचसी अधीक्षक डॉ शाह आलम, दीपक सिंह, विनोद जायसवाल, ज्ञान कुमार, प्रेम नारायण मोनू सिंह, गुलशन पटेल, मनीष जायसवाल सहित सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें । इस दौरान प्रगति फाउंडेशन के विकास अग्रहरि, अफसर राजा सहित फाउंडेशन के सभी सदस्यों को दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड व चेयरमैन दुद्धी कमलेश मोहन ने माला पहना कर है उनका उत्साह वर्धन किया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button