उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सीमेंट फैक्ट्री के जुझारु श्रमिक सपा के वरिष्ठ नेता व्यापार मंडल अध्यक्ष के अकास्मिक निधन से शोक की लहर।

सरफुद्दीन संवाददाता सलखन
सलखन सोनभद्र सीमेंट फैक्ट्री के समय कर्मठ जुझारु एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मारकुंडी व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष रहते समाज सेवी जन हित में संघर्ष करते अपने 90 वर्ष की जीवन की यात्रा करते सोमवार सायं रात के लगभग अकास्मिक निधन हो जाने से आस पास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। सायं से रात तक उनके शुभचिंतको दर्शकों की भीड़ लगी रही।
उनके निधन के शोक पर मारकुंडी व्यापार मंडल के समस्त व्यवसायियों ने दो मिनट का मौन रखकर उसके आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
मृदुल भाषी मिलन सार लोहिया के विचारों पर चलने वाले ज्ञानेश्वर मिश्रा के सानिध्य में रह कर समाजवादी आंदोलन में कई बार जेल जाते हुए सभी यादों को इतिहास के पन्नों में समेटे हुए हम लोगों के बीच से अलविदा हो गए।आज सिर्फ उनकी यादें रह गई।