उत्तर प्रदेशसोनभद्र

17 लाख का गांजा अवैध के साथ अंतर्जनपदीय 7 अभियुक्तों को एस टी.एफ  व दुद्धी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

07 अभियुक्तों को 134 किलो (01 कुन्तल 34 किलो) मादक पदार्थ गांजा (कीमती लगभग 17 लाख रुपये) के साथ किया गिरफ्तार ।*

 

सेराजुल होदा /रवि सिंह,,

दुद्धी /सोनभद्र 17 लाख का गांजा अवैध के साथ अंतर्जनपदीय 7 अभियुक्तों को ऐसा टी.एफ  व दुद्धी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार ।पुलिस अधीक्षक, डॉ0 यशवीर सिंह जनपद सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एस.टी.एफ. प्रयागराज व थाना दुद्धी पुलिस के अथक प्रयास से दिनांक 18.09.2023 को अशोक लीलैंड ट्रक संख्या-UP25ET4010 व बलेनो कार संख्या UP81CY5804 से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग के 07 अभियुक्तों को 134 किलोग्राम (01 कुन्तल 34 किलो) मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 17 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना दुद्धी पर मु0अ0सं0 135/2023 धारा 8/20/29 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण –*दिनांक 18.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर एस.टी.एफ. टीम प्रयागराज व थाना दुद्धी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत रजखड़ मार्ग रन्टोला से समय लगभग 22:30 बजे अशोक लीलैंड ट्रक संख्या-UP25ET4010 व बलेनो कार संख्या UP81CY5804 में कुल 134 किलोग्राम (01 कुन्तल 34 किलो) मादक पदार्थ गांजा बरामद कर 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

*विवरण पूछताछ-* पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम सब लोग उड़ीसा से ले जाकर जनपद अलीगढ़ में बेंच देते हैं जहां पर हमें इसके अच्छे दाम मिल जाते हैं ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*
1. इबने हसन खान पुत्र वकील अहमद खान, निवासी वार्ड नं0-14 ठिरिया निजावत खाँ, थाना कैण्ट, जनपद बरेली उम्र लगभग 32 वर्ष ।
2. सारदा प्रसाद उर्फ नन्दू पुत्र स्व0 रामसजीवन, निवासी अबेपुर पोस्ट बैरूआ, थाना सरेनी, जनपद रायबरेली उम्र लगभग 32 वर्ष ।
3. मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोन्टी पुत्र भानू प्रताप सिंह, निवासी वैष्णू रॉयल सिटी-3, ओ जोन रोड सिधौली, थाना मऊआ खेड़ा, जनपद अलीगढ़ उम्र लगभग 35 वर्ष ।
4. सौरव कुमार पुत्र स्व0 सुरेश पाल सिंह , निवासी टमकौली, थाना गभाना, जनपद अलीगढ़ उम्र लगभग 26 वर्ष ।
5. अशोक कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह, निवासी मेथना जगतपुर, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलन्दशहर उम्र लगभग 35 वर्ष ।
6. अविनाश उर्फ काना पुत्र धर्मवीर सिंह, निवासी मडराक ,थाना मडराक, जनपद अलीगढ़
उम्र लगभग 24 वर्ष ।
7. राज कुमार सिंह पुत्र स्व0 रविन्द्र पाल सिंह, निवासी खान गढ़ी, थाना महुआ खेड़ा, जनपद अलीगढ़ उम्र लगभग 47 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. 134 किलोग्राम (01 कुन्तल 34किलो) मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 17 लाख रुपये) ।
2. अशोक लीलैंड ट्रक संख्या-UP25ET4010 व 01 अदद बलेनो कार संख्या UP81CY5804 ।

*गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम –*
1. थानाध्यक्ष श्री नागेश सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 कमलनयन दुबे, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 ओम प्रकाश सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
4. उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह एस.टी.एफ. टीम प्रयागराज ।
5. मु0आ0 संजय कुमार सिंह, एस.टी.एफ. टीम प्रयागराज ।
6. मु0आ0 संतोष कुमार, एस.टी.एफ. टीम प्रयागराज ।
7. मु0आ0 रोहित सिंह, एस.टी.एफ. टीम प्रयागराज ।
8. मु0आ0 श्रीकान्त यादव, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
9. मु0आ0 जनमेजय कुशवाहा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
10. आरक्षी किशन चन्द्र, एस.टी.एफ. टीम प्रयागराज ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button