प्रधानमंत्री आवास योजना एव मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नवचयनित 223 लाभार्थियों को विधायक ने बांटा स्वीकृति प्रमाण पत्र
सत्यपाल सिंह
म्योरपुर- मंगलवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना एव मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नवचयनित 223 लोगो को क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने स्वीकृति प्रमाण पत्र बांटा।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है इन्ही योजनाओं में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना भी शामिल है।सरकार विकलांग लोगो को आवास आवंटित कर रही है।इन्हें अलग से इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।सरकार चाहती है की योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्र लाभार्थियों को मिले।आगे कहा कि कोई भी विकलांग इस योजना के लाभ से वंचित नही रहेगा सभी को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा।भाजपा सरकार हर वर्ग,हर जाति व हर समुदाय के लिए काम कर रही है।खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर हेमंत सिंह ने कहा कि परिवार में यदि कोई भी व्यक्ति विकलांग है तो हर हाल में इस योजना का लाभ उसे मिलेगा।यदि किसी का नाम छूट गया हो तो वह ब्लॉक कार्यालय पर आकर अपना नाम जोड़वा लें इस दौरान एडीओ पंचायत काशीराम ठाकुर,ज्ञानदास,अरुण उपाध्याय ,दीपक अग्रहरी,होरीलाल पासवान सहित एएनएम एव आशा संगिनी स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहीं।