,दरोगा के दुर्व्यवहार से क्षेत्र वाशियों में आक्रोश
राकेश केशरी
,, विंढमगंज सोनभद्र ,दरोगा के दुर्व्यवहार से क्षेत्र वाशियों में आक्रोश। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत विंढमगंज बाजार में रात्रि लगभग 10:00 बजे में रोड पर एक चाय दुकान के ठेला के पास व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ ब्लू केसरी को स्थानीय थाने के दरोगा के एक रिश्तेदार व उसके साथ स्थानीय एक युवक के द्वारा चाय दुकान पर कुछ बहस होने के बाद मौके पर पहुंचे थाने के दरोगा ने अपने समक्ष अपने रिश्तेदार से गाली गलौज व दुर्व्यवहार किया तथा खुले हुए दुकानों को गाली गलौज देते हुए बंद करने की बात को लेकर आज सुबह से ही व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी के अगुवाई में समस्त व्यापारी व भाजपा के कार्यकर्ता व नेताओं ने पूरे बाजार को बंद कर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं वही आक्रोशित व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ ब्लू केसरी ने कहा की स्थानीय थाने के दरोगा की इतनी मनमानी बढ़ गई है कि जब हम जैसे लोगों को गाली गलौज दुर्व्यवहार कर सकते हैं तो क्षेत्र के अशिक्षित ग्रामीण जनता जब थाने पर फरियाद लेकर जाते होंगे तो क्या व्यवहार करते होंगे, आज दरोगा के दुर्व्यवहार से अजीज आकर पूरे विंधमगंज व्यापार मंडल एकजुट होकर व्यापारी अपना प्रतिष्ठान व दुकान बंद किए हुए हैं जब तक सक्षम अधिकारी आकर उचित कार्रवाई नहीं करते हैं तब तक पूरा विंढमगंज का बाजार बंद रहेगा, वहीं बाजार बंदी की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने आक्रोशित व्यापार मंडल व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी को मनाने में जुटे हुए हैं तथा आश्वासन दे रहे हैं कि दुर्व्यवहार किए हुए दरोगा पर उचित कार्रवाई की जा रही है इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद केसरी विकास कुमार जायसवाल रवि शंकर जायसवाल वीरेंद्र कुमार केसरी उर्फ नन्नी केसरी लवकुश चंद्रवंशी चिंटू केसरी रोशन गुप्ता मंटू केसरी इस्लाम मोहम्मद सुनील विकास कुमार गुप्ता सहित सारे व्यापारी मौजूद थे।